[2023] एंजेल वन में डीमैट खाता कैसे खोले और पैसे कैसे कमाए

5/5 - (5 votes)

Angel One Demat Khata Kaise Khole, एंजेल वन में demat अकाउंट open कैसे करे इसके बारे के आज के इस लेख में पुरे डिटेल से स्टेप by स्टेप जानेंगे Angel One जिसका पुराना नाम Angel Broking था इसके जरिए आप किसी भी कंपनी के स्टॉक, IPO, म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश कर सकते है. मै आपको इस लेख में Angel One में अकाउंट open करने का लेटेस्ट तरीका के बारे में बताने वाला हूँ तो चलिए सबसे पहले में आपको बता देता हूँ की एंजेल वन में demat अकाउंट open करने के लिए क्या-क्या document लगते है

Angel One Account Opening Documents

  • सबसे पहले आपके पास आपका आधार कार्ड नंबर होना चाहिए आधार कार्ड की जरुरत जरुरत नहीं परती है सिर्फ आपके पास आधार कार्ड नंबर होना चाहिए
  • दूसरा आपके पास आपका पैन कार्ड होना चाहिए और
  • तीसरा बैंक अकाउंट होना चाहिए इसी अकाउंट के जरिए आप अमाउंट Deposite और withdrow कर पाएंगे और
  • चौथा आपको एक blank पेपर पर एक अपना सिग्नेचर कर लेना है, आप हिंदी या इंग्लिश किसी में भी कर सकते है फिर उसका फोटो खीच लेना है या आप document अपलोड करते समय भी फोटो खीच कर अपलोड कर सकते है.

बस आप इन्ही चारो document से अपना demat अकाउंट open कर पाएंगे तो चलिए अब जानते है एंजेल वन में demat अकाउंट open करने का process

एंजेल वन में डीमैट खाता कैसे खोले – Angel One Account Opening Process in Hindi

Angel One Me Demat Khata Kaise Khole Step by Step Guide

Step : 1 एंजेल वन में demat खाता खोलने के लिए आपको Angel One के Official Website पर जाना होगा आप इस लिंक पर क्लिक (इस लिंक से एंजेल वन अकाउंट बनाने पर 1000 रुपये का ब्रोकरेज कैशबैक फ्री में मिलेगा) कर भी जा सकते है.

Step : 2 उसके बाद आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, सिटी डालना है उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP Send किया जाएगा उसे इंटर कर open demat account पर क्लिक करेंगे

Step : 3 उसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटरफ़ेस खुल कर आएगा इसमें अपनी DOB डालेंगे जैसा आपके पेन कार्ड पर लिखा हुआ है नीचे आप अपना पैन कार्ड नंबर डालेंगे एक ईमेल id डालेंगे

Step : 4 और फिर इसमें अपना बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड डालेंगे जो आप एंजेल वन में साथ कनेक्ट करना चाहते है और Contionu पर क्लिक करेंगे

Step : 5 आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटरफ़ेस दिखेगा यहाँ आप देख सकते है की आप फ्री में एंजेल वन में demat अकाउंट open कर सकते है और first year किसी भी तरह का AMC चार्ज नहीं देना होगा एंजेल वन में जो भी चार्जेज है वो आपके सामने है आपको किसी भी तरह का hidden चार्ज नहीं देना होगा processed पर क्लिक करेंगे अब आपके अकाउंट में 01 रूपया deposite किया जायेगा उस अकाउंट को वेरीफाई करने के लिए

Step : 6 फिर आपको इस तरह का पेज दिखेगा इसमें आपको instant Account Oening with Digilocker वाला ऑप्शन सेलेक्ट कर लेना है और Share Your KYC Detail पर क्लिक करेंगे आपके सामने Digilocker का पेज खुल जाएगा इसमें आपको अपना आधार कार्ड नंबर इंटर करना है और केप्चा फिल करेंगे और Next button पर क्लिक करेंगे

Step : 7 आपके आधार कार्ड के साथ जो भी मोबाइल नंबर लिंक है उस मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा उसे इस बॉक्स में इंटर कर Continue button पर क्लिक करना है. उसके बाद आपके सामने इस तरह का पेज आ जायेगा आपको इस पेज में नीचे allow button पर क्लिक कर देना है.

Step : 8 इसके बाद आपको अपना पर्सनल डिटेल फिल करना होगा जैसे की Annual Income, Occupation, Fathers First name, Fathers Last Name enter करेंगे और proced पर क्लिक करेंगे

Step : 9 उसके बाद आपको दो डाक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे पैन कार्ड और सिग्नेचर अपलोड करने के लिए पहले पैन में अपलोड कर क्लिक करेंगे और पैन का फोटो फोटो अपलोड करेंगे गेलेरी से या आप डायरेक्ट फोटो क्लिक कर सकते है. फिर सिग्नेचर अपलोड करने के लिए Upload पर क्लिक करेंगे और सिग्नेचर अपलोड करेंगे और अगर आपको f&O में भी ट्रेड करना है तो आपको एक बैंक स्टेटमेंट  भी अपलोड करना होगा अगर आप इस ऑप्शन को बाद में करना चाहते है तो आप बाद में भी कर सकते है उसके बाद Processed पर क्लिक करे

Step : 10 उसके बाद आपको e-sign करना होगा जिसके लिए अपना आधार नंबर इंटर करेंगे और चेक बॉक्स पर क्लिक कर send otp पर क्लिक करेंगे आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर otp जायेगा उसे इंटर कर Verify OTP पर क्लिक करेंगे Verify OTP पर क्लिक करते ही आपका आधार e-sign हो जाएगा और फिर एक अपनी लाइव 10s का विडियो क्लिक कर रिकॉर्ड करनी होगी

Step : 11 इस प्रकार आपका एंजेल वन demat अकाउंट बन कर तैयार हो जायेगा इसके बाद आपको अपनी ईमेल id वेरीफाई करनी होगी जिसके लिए आप एन्टर किए ईमेल open करे और वेरीफाई my mail पर क्लिक करे आपका ईमेल वेरीफाई हो जायेगा

Application Submit होने के बाद 24 से 48 घंटे में आपके मोबाइल नंबर और ईमेल पर एक id और पासवर्ड एंजेल वन की और से send कर दिया जाएगा, फिर आपको playstore से एंजेल वन एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेना है और उसी id और पासवर्ड से लॉग इन कर लेना है फिर आप स्टॉक मार्किट में इन्वेस्टिंग और ट्रेडिंग कर पाएंगे

Read More..

CashKaro App से 10+ तरीके से पैसे कमाए ऑनलाइन Click Now
banksathi एप से कमाए दिन के 3000 आराम से Click Now
Angel One Demat Khata Kaise Khole

Angel One Se Paisa Kaise Kamaye

एंजेल वन से आप कई तरीके से पैसा कमा सकते है स्टॉक मार्किट में निवेश करके, म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करके, गोल्ड में निवेश करके, ट्रेडिंग करके और Angel One Refer and Earn Hindi से एंजेल वन प्रति रेफेर 1000 रुपये तक देता है. सोचिए अगर आप दिन के 10 रेफेर भी करते है तो दिन के 10 हजार और महीने के 3 लाख आराम से कमा सकते है वो भी बिना एक भी पैसा लगाए.

एंजेल वन में अकाउंट open करने के लिए दस्तावेज

एंजेल वन में अकाउंट बनाने के लिए आपके पास पैन कार्ड, आधार नंबर, और बैंक अकाउंट होना चाहिए

Angel One Demat Account AMC Charge

एंजेल वन में अकाउंट बनाने पर आपसे first year किसी भी तरह का AMC चार्ज नहीं लिया जाता है और फिर अगले साल से 249 रूपया सलाना लिया जाता है.

अंतिम विचार : आसा करते है की आज का यह लेख पसंद आया होगा इस ले लेख में हमने बताया है की Angel One Demat Khata Kaise Khole और एंजेल वन से पैसे कैसे कमाए

Leave a Comment