{2023} भारत पे लोन कैसे ले | Bharat Pe Loan Kaise Le

4.9/5 - (9 votes)

आप भी लेना चाहते है BharatPe Personal Loan जिसमे आपको किसी भी तरह की प्रक्रिया से नहीं गुजरना परता है आप अपने घर बैठे लोन ले सकते है. BharatPe App से, यह एप Most Trusted Online Personal Loan App देने वाली एप है आपने आज बहूत ऐसे एप के बारे में सुना होगा जो लोन ले नाम पर ठगी करते है, इसलिए हमने Fake Loan App List 2023 के बारे में लिखा आप उस आर्टिकल की जरुर पढ़े BharatPe App से आप कुछ ही समय में लोन प्राप्त कर सकते है.

BharatPe Se Personal Loan Kaise Le, जाननेके लिए इस आर्टिकल की पुरे ध्यान से पढना होगा क्योकि इस आर्टिकल में हमने वो सारी जानकारी बताई है जिससे BharatPe में personal Loan लेने में समस्या न आए आप इस आर्टिकल को पढ़ कर BharatPe Se Personal Loan Kaise Paye के बारे में जान सकते है और लोन ले सकते है.

तो आज के इस लेख में हम जानेंगे की भारत पे एप क्या है?(What is BharatPe App in Hindi), BharatPe Loan Eligibility, Bharat Pe App से कितन लोन मिलता है?, Bharat Pe Loan Interest rate, Bharat Pe Loan लेने के लिए Document क्या-क्या चाहिए, लोन लेने के लिए नियम एवं शर्त क्या है, भारत पे एप से लोन कैसे ले, Bharat Pe Loan Review in Hindi और बहूत कुछ

Loan App का नाम भारत पे (BhartePe)
लोन का प्रकार Business Loan
लोन कितना मिलता है?10 हजार से 7 Lac तक
ब्याज दर क्या है?21% से 30% तक
कस्टमर केयर नंबर 888-2555-444

भारत पे एप क्या है? – BharatPe Loan App in Hindi

भारत में एक फाइनेंस कंपनी है जो कि अपने ग्राहकों को ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराती है जैसे पेमेंट ट्रांजैक्शन, अकाउंट चेकिंग, रिचार्ज, क्रेडिट स्कोर चेकअप, रेफर एंड ऑन,Qr-Code इत्यादि BharatPe के द्वारा हम लोन लेने के अलावा और भी कई सारे कार्य कर सकते हैं लोन के आलावा बहुत से फायदा उठाने का मौका प्रदान करता है.

Bharat pe kya hai, BharatPe एक भारतीय फिनटेक कंपनी है जो भारत में छोटे व्यापारियों और किराना स्टोर के मालिको को सेवाएँ प्रदान करती है. जैसे UPI के द्वारा भुगतान, Or-Code के द्वारा भुगतान, POS मशीन के द्वारा भुगतान और भी अन्य तरीके

What is BhartPe App in Hindi, BharatPe जैसा की नाम से बता चल रहा है Bharat (भारत), यह कंपनी भारतीय है Bharat Pe व्यापारियों को Paytm, GooglePay, PhonePe, BHIM UPI जैसी 150+ अन्य UPI Apps के Qr-Code को स्वीकृत करता है. Bharat Pe App के Founder Ashneer Grover और Shashvat Nakrani है. भारत पे UPI Service के अलावा  लोन देने का भी कार्य करते हैं तो चलिए पहले जानते है BharatPe Loan Detail in Hindi के बारे में

भारत पे के बारे में ( About BharatPe App)

स्थापना 20 मार्च 2018
मुख्यालय नई-दिल्ली, भारत
मालिक Shashvat Nakrani
सीईओ सुहेल समीर
कंपनी BharatPe
उत्पाद पेमेंट एप
वेबसाइट bharatpe.com

भारत पे लोन लेने के लिए दस्तावेज (BhartePe Loan App Documents)

आपने जान लिया की BharatPe App Kya Hai और Bharat Pe Personal Loan Detail in Hindi के बारे तो चलिए अब जानते है BharatPe में लोन लेने के लिए क्या-क्या दस्तावेज देने होते है.

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल
  • बैंक अकाउंट
  • इनकम प्रूफ

भारत पे से लोन कैसे पाए (BharatPe Se Loan Kaise Paye)

BharatPe से लोन पाने के लिए सबसे पहले आपको अकाउंट बनाना होगा जिसके लिए आपको नीचे लिए गए स्टेप्स को follow करे

Step #1 भारत पे में अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको BharatPe App Download करना होगा आप BharatPe App Playstore या इस लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं.

Step #2 उसके बाद आपको भारत पर ऐप Open करना है और आपसे Location का परमिशन माँगा जाएगा उसे allow करे.

Step #3 उसके बाद आपको अपना बैंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर इंटर करके ओटीपी पर क्लिक कर OTP वेरीफाई करें

Step #4 OTP Verify होने के बाद बैंक सेलेक्ट करना होगा आज और IFSC Code Enter करे

Step #5 उसके बाद आपके सामने आएगा Yrs Link this Account पर क्लिक करें अगर खाता गलत है यह दूसरा जुड़ना चाहते हैं तो Change Bank account पर क्लिक करें, अगर जोड़ा गया खाता सही है तो कंफर्म पर क्लिक करें

Step #6 यदि आपके पास कोई शॉप है तो शॉप का नाम, व्यवसाय कैटेगरी, शॉप टाइप Fill करे उसके बाद पिनकोड, शॉप नंबर, एरिया डिटेल आदि फील करें और आपका अकाउंट कुछ ही मिनटों में बनकर तैयार हो जाएगा

भारत पे लोन लेने के लिए योग्यता (BharatPe Loan App Eligibility)

BharatPe में लोन में लेने के लिए सबसे पहले आपको एक भारतीय होना होगा उसके बाद आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए Bharatpe में अकाउंट बनाने के बाद लगातार 30 दिन तक लेन-देन होना चाहिए और BharatPe के नियम और शर्तों के अनुसार आवश्यक दस्तावेज आपके पास होने चाहिए जैसे – आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट इत्यादि और BharatPe पर एप्लीकेशन को भरने के पश्चात आपको 7 दिनों के अंदर बैंक शाखा से कॉल भी आएगी और आपको स्वीकृति करनी होगी.

अन्य पढ़े :-

भारत पे से कितना लोन मिलता है (BharatPe Loan Amount)

दोस्तों हमने जाना की भारत पे एप क्या है तो चलिए अब जानते हैं भारत पे से हम कितना लोन ले सकते हैं BhartPe न्यूनतम ₹10000 से लेकर ₹700000 तक का लोन ले सकते हैं यदि आप भारत पर के नियम और शर्तों का पालन करते हैं तो आपको इतना तक लोन मिल सकता है और यह लोन आपके सिविल स्कोर पर निर्धारित होती है अगर आप BhartPe के नियम और शर्तों के अनुसार एलिजिबल नहीं होते हैं तो आपको BharatPe से लोन नहीं दिया जाएगा इसीलिए आपको लोन राशि का चुनाव करने से पहले अपने सिबिल स्कोर पर ध्यान देना चाहिए.

भारत पे का मालिक कौन है (Owner & Founder, CEO Of BharatPe App)

BharatPe के मालिक मालिक अश्नीर ग्रोवर (संस्थापक और प्रबंधक निवेशक) हैं और Shashvat Nakrani (संस्थापक) सुहेल समीर (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) है यह एक पेमेंट एप है जिसकी शुरुआत 20 मार्च 2018 को भारत की राजधानी नई दिल्ली में शुरू की गई थी. इस कंपनी का CIAN नंबर L65999MH2003PLC250504 है.

Owner of Bhartpe app
Owner of the Bhartpe app

भारतपे लोन इंटरेस्ट रेट (BharatPe Loan Interest Rate)

दोस्तों जब भी किसी भी ऐप या किसी भी बैंक से लोन लिया जाता है तो सबसे पहले हमारे दिमाग में एक ही बात आता है कि बैंक या ऐप से लोन लेने पर हमें इंटरेस्ट रेट क्या देना पड़ेगा और यह जरूरी भी है भारत पे लोन ब्याज दरों के बारे में बात करिए तो कि न्यूनतम व्याज दर 21% और अधिकतम ब्याज दर 30% वार्षिक है.

BharatPe Loan कितने समय के लिए ले सकते है? (Bharate Loan Tenure)

जिस प्रकार ब्याज दरें Important है जानने के लिए उसी प्रकार हमें यह भी पता होना चाहिए कि लोन लेने पर हमें कितने दिनों के अंदर उस Loan amount को चुकाना है BharatPe Loan App के अंतर्गत दिए जाने वाले समय न्यूनतम 3 महीने और अधिकतम 15 महीने के लिए दिया जाता है इस अवधि के दौरान आपको सभी पैसे वापस करने होंगे अगर आप वापस नहीं करते हैं तो आपके खिलाफ कानूनी करवाई करने का अधिकार भारत पे के पास है.

भारत पे लोन कैसे ले (BharatPe Loan Kaise Le)

BharatPe Loan Apply करने के लिए भारत पर ऐप डाउनलोड करना होगा उसके बाद आपको भारत पे के लोन विकल्प दिखाई देंगे उस पर क्लिक करें उसके बाद आपके सामने एक नए फॉर्म पर redirect कर दिया जाएगा जहां आपको कुछ पर्सनल इनफार्मेशन भरनी होगी आपसे कुछ आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने को कहाँ जाएगा यह सभी आवश्यक दस्तावेज लोन लेने के लिए आवश्यक है अब आपकी लोन एप्लीकेशन सत्यापन के लिए BharatPe Team के पास जायेगा और कंपनी के एजेंट लोन पर चर्चा करेंगे अगर आप और शर्तों के अनुसार सत्यापित हो जाते हैं तो आपको बैंक में Loan Amount Transfer कर दिए जाते हैं और आपको लोन जानकारी के खुशखबरी बैंक एजेंट के द्वारा फोन कॉल के माध्यम से दी जाती है.

क्या भारत पे सेफ है?

हाँ, भारत पे सेफ एप है क्योकि यह एक भारतीय एप है और CEO सुहेल समीर है और इस कंपनी का CIAN नंबर L65999MH2003PLC250504 है. आप खुद भी चेक कर सकते है.

Bharat Pe Customer Care Number

आप भारत पे में किसी भी समस्या केलिए कभी भी 888-2555-444 पर कॉल कर सकते है और समस्या की जनकारी ले सकते है.

भारत पे से कितना लोन मिलता है?

BharatPe App अपने बिज़नस के अनुसार इससे आप 10 हजार से 7 लाख तक का लोन ले सकते है.

अंतिम विचार : मुझे उम्मीद है की इस एप के बारे में आपको पूरी जानकारी मिल गई होगी इस लेख में हमने बात किया है की Bharat Pe Se Loan Kaise Le अगर आपको इस आर्टिकल से जुड़े किसी भी तरह की समस्या आए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर्ट सकते है. और अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो आप अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे

3 thoughts on “{2023} भारत पे लोन कैसे ले | Bharat Pe Loan Kaise Le”

    • Bharti Jee कोई भी बैंक या कोई भी एप सिर्फ आधार कार्ड से लोन नहीं देता है लोन लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड के साथ पैन कार्ड, बैंक अकाउंट और कुछ अन्य दस्तावेज़ भी होने चाहिए

      Reply

Leave a Comment