Buddy Loan App के द्वारा आप 10,000 से लेकर 15 लाख तक का लोन आसान मासिक किस्तों में ले सकते हैं इस एप्लीकेशन को 22 सितंबर 2020 को लांच किया गया था और अभी तक 1 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने इसे अपने मोबाइल में इंस्टॉल किया है, Buddy Loan App के द्वारा आपको अब बहुत आसानी से पर्सनल लोन मिल जाएगा तो दोस्तों इस लेख में मैं आपको बताऊंगा Buddy Loan App से आपको कितने रुपए तक का लोन मिल सकता है Buddy Loan App से आपको लोन को वापस करने का समय कितना मिलेगा Buddy Loan App से आपको लोन का कितने प्रतिशत का ब्याज देना पड़ेगा और बडी लोन एप से लोन लेना सही रहेगा या गलत यह सब आपको यहां पता चल जाएगा
Buddy App क्या है? (Buddy App Kya Hai)
इस ऐप की शुरुआत 22 सितंबर 2020 को “Bvalue Service Private Limited Company” के द्वारा लांच की गई है और यह नॉन गवर्नमेंट कंपनी है जो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और एनबीएफसी बैंक के द्वारा रजिस्टर्ड कंपनी है इसकी मुख्य ब्रांच कर्नाटक बेंगलुरु में है.
Buddy App अपने ग्राहकों को रेफर एंड अर्न फीचर से पैसे कमाने का भी मौका देता है और इसके साथ ही सभी क्षेत्रों के ब्रांडो और सौदों और ऑफर्ड की खोज करने और रोमांचक उत्पादो के लिए अंक अर्जित करने और रीडिंम करने की महत्वपूर्ण सुविधा भी देता है
Buddy Loan App Detail in Hindi
Loan App Name | Buddy App |
Article Name | Buddy App Se Loan Kaise Le |
Buddy App Loan Interest Rate | 11.90% P.a |
Buddy Loan App Document | Pan Card, Aadhar Card, Bank Account |
Buddy App Loan Amount | 10,000 – 15 Lac |
Buddy Loan App Link | Click |
Buddy Loan Age | 21 – 60 Year |
Buddy App से लोन कैसे ले (Buddy App Se Loan Kaise Le)
Buddy App से लोन लेने के लिए आपको ये निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा
Step 1 : सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से Buddy Loan App को इंस्टॉल करना है.
Step 2 : उसके बाद ऐप को ओपन करके अपनी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से वाईफाई करना है.
Step 3 : आपको यहां पर पर्सनल लोन के लिए आवेदन करना है.
Step 4 : आपको उसके बाद Buddy App में अपने पर्सनल जानकारी भरना है और उसके बाद आपकी सारी दस्तावेज को अपलोड करना है और उसको वेरीफाई करवाना है फाइनली आपको एलिजिबल अगर होंगे तो आपको एलिजिबिलिटी अमाउंट स्क्रीन पर दिखेगा जिसको आप को क्लिक करके अपने बैंक अकाउंट से जोड़ना है और फाइनली आपकी लोन राशि को आप अपने बैंक खाते में ले सकते हैं.
बडी एप से लोन लेने के लिए योग्यता (Buddy Loan App Eligibility)
- आपकी नागरिकता भारतीय होनी जरूरी है
- आपकी उम्र 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए
- आपके पास आय का कोई स्रोत होना चाहिए और कम से कम ₹12000 की इनकम होनी चाहिए
- किसी भी प्रकार का आउटस्टैंडिंग लोन नहीं होना चाहिए
- सही क्रेडिट हिस्ट्री होनी चाहिए
- अगर क्रेडिट हिस्ट्री ठीक नहीं है तो आपको लोन ऊंची ब्याज की दर के साथ मिलेगा
बडी लोन कितने प्रकार के लोन देता है (Type of Buddy Loan App)
बडी लोन एप कई तरह का लोन प्रोवाइड करता है जिसके बारे में जानकारी निम्न प्रकार है
- Personal Loan
- Medical Loan
- Mirage Loan
- Home Loan
- Gold Loan
- Education Loan
- Student Loan
Baddy Apps Se Loan Lene Ke Fayde
- इस एप से लोन लेने की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है
- इसमें हमें बहुत कम डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है
- 100% पेपर लेस प्रक्रिया
- यह आप लोगों को लोन देने के साथ नौकरी देने तथा नौकरी ढूंढने का कार्य भी करता है
- किसी प्रकार की कोई गारंटी की जरूरत नहीं होती
- यह फ्लैक्सिबल अमाउंट लोन के रूप में उचित समयवधि के लिए मिल जाता है
- यह ऐप आपको रेफर एंड अर्न से पैसे कमाने का मौका भी देता है
अगर बडी एप लोन अमाउंट की बात करें तो आप यहां से 10,000 से लेकर ₹1500000 तक का अमाउंट ले सकते हैं जो कि एक अच्छी लोन राशि है और आपके रुके हुए कामों को पूरा करने में मदद करेगी
बडी लोन एप आपको प्रत्येक वर्ष ब्याज दर पर लोन प्रोवाइड करवाती है जो की पर्सनल लोन के लिए उचित ब्याज दर है
बडी एप पर आपको 6 महीने से लेकर 5 साल तक का टेन्योर मिल जाता है अर्थात आप लिए गए लोन की रीपेमेंट कम से कम 6 महीने और अधिकतम 5 साल में कर सकते हैं जो कि एक सफिशिएंट टेन्योर है