सेंट्रल बैंक से बिज़नस लोन कैसे ले | Central Bank Se Business Loan Kaise Le

5/5 - (7 votes)

Central Bank of India Se Business Loan Kaise Le, Central Bank of India Business Loan Hindi, सेंट्रल बैंक से बिज़नस लोन कैसे ले, Central Bank of India Business Loan Interest Rate, Central Bank of India Business Loan Apply Online, सेंट्रल बैंक लोन योजना

यदि आप भी खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और पैसों की हो रही है कमी तो आप ले सकते हैं सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से बिजनेस लोन, यहाँ आपको कम ब्याज के साथ बिज़नस करने के लिए लोन मिल जाता है. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने व्यापारियों को व्यापार करने के लिए व्यापार ऋण उपलब्ध कराता है.

बहुत से लोगों खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते है. लेकिन पैसे की तंगी के कारण वह शुरू नहीं कर पाते है परंतु अब Central Bank of India कम ब्याज दर के साथ बिजनेस लोन दे रहा है. सेंट्रल बैंक के द्वारा बिजनेस लोन पर 8.55% प्रतिवर्ष शुरू होता है और 12.80% तक लिया जाता है.

तो आज के इस आर्टिकल में हम Central Bank of India से Business Loan कैसे प्राप्त करें इसके बारे में पूरी डिटेल से जानेंगे और यह भी जानेंगे सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में लोन लेने के लिए क्या-क्या योग्यता की आवश्यकता होती है. वैसे पिछले आर्टिकल में हमने चर्चा किया है कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से पर्सनल लोन और एजुकेशन लोन कैसे ले.

Central Bank Business Loan Detail In Hindi

बैंक का नाम सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
लोन टाइप बिज़नस लोन
लोन राशि 10 हजार से 5 करोड़ तक
लोन पर ब्याज 8.55% से 12.80% तक
लोन अवधि 1 वर्ष से 5 वर्ष तक
उम्र 21 – 65 वर्ष होना चाहिए
कस्टमर केयर नंबर 1800 22 1911

Central Bank of India Business Loan Hindi

वैसे लोग जो Business करना चाहते हैं या शुरू कर चुके हैं और उस बिज़नस को ग्रो करना चाहते हैं Central Bank of India Business Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं. सेंट्रल बैंक से बिजनेस करने के लिए ₹10,000 से लेकर ₹50000000 (05Cr.) तक देती है और इस लोन पर ब्याज दर 8.55% प्रतिवर्ष शुरू होता है

अन्य पढ़े..

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से पर्सनल लोन कैसे लेRead Now
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से एजुकेशन लोन कैसे लेRead Now

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से बिजनेस लोन देने के लिए योग्यता

  • सेंट्रल बैंक से बिजनेस लोन लेने के लिए व्यक्ति की उम्र कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 65 वर्ष होनी चाहिए
  • जो भी व्यक्ति बिजनेस लोन लेना चाहते हैं उनकी वार्षिक है आय 1.5 लाख होनी चाहिए
  • वह व्यक्ति प्रोपराइटरशिप, प्राइवेट लिमिटेड कंपनी या पार्टनरशिप फर्म सर्विसेस में शामिल होना चाहिए
  • लोन लेने वाले व्यक्ति भारतीय होना चाहिए
  • उनके पास सभी दस्तावेज होने चाहिए जैसे आधार कार्ड, इनकम प्रूफ, पेन कार्ड आदि

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बिज़नस लोन ब्याज दर

दोस्तों सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से बिजनेस लोन लेने पर आपको ब्याज दर 8.5% से लेकर 12.80% तक लिया जा सकता है और इस लोन पर ब्याज आपके आय, क्रेडिट स्कोर, डाक्यूमेंट्स के आधार पर ब्याज decide किया जाता है. आप इस लोन अमाउंट को 1 साल से लेकर 5 साल तक के अवधि के बीच चुकाना होता है.

Loan Amount 10 हजार से 5 करोड़ तक
Interest Rate8.55% से 12.80% तक

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से बिजनेस लोन दस्तावेज

प्रमाण पत्र के तौर पर

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट
  • वोटर कार्ड
  • पेन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस

पता प्रमाण के तौर पर

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट
  • वोटर कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • बैंक स्टेटमेंट
  • बैलेंस शीट
  • ITR
  • Trade License

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से बिजनेस लोन कैसे ले

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से Business Loan लेने के लिए आपको ब्रांच जाना होगा ब्रांच में जाकर Branch Manager से मिलकर आप उनसे समझ सकते हैं कि बिजनेस लोन के लिए आवेदन कैसे करना है और बिजनेस लोन लेने के लिए Term & Condition क्या है और क्या-क्या डॉक्यूमेंट बैंक को देना होगा नहीं तो आप ऑनलाइन कस्टमर केयर को भी कॉल कर सकते हैं जिसका नंबर है 1800 – 22 – 1911 है.

Central Bank Of India से Business Loan लेने पर कितना Interest लगता है?

Central Bank Of India से Business Loan लेने पर 8.55% से 12.80% तक ब्याज लगता है और आप सेन्ट्रल बैंक से 10 लाख तक का बिज़नस लोन ले सकते है, यह Loan Amount आप 12 महीने से 60 महीने के लिए ले सकते है.

  • Loan Amount – Maximum 10 लाख तक
  • Tenure – Minimum 12 Months और Maximum 60 Months
  • Interest Rate – 8.55% से 12.80%
  • Processing Fee – 50 हजार रूपया तक और लोन amount ला 0.5%

Central Bank Of India Business Loan लेने का उदेश्य क्या है?

सेंट्रल बैंक से बिज़नस लोन लेने का मुख्य उदेश्य है व्यापार करना, वह कोई भी व्यापार हो सकता है जैसे

  • दुकान खोलने के लिए
  • संचालन के लिए
  • Telecome Business
  • Textile Busines
  • या Working Capital पूंजी बढ़ाने के लिए
Central Bank of India Customer Care Number

बिज़नस लोन से सम्बंधित जानकारी के लिए आप सेंट्रल बैंक कस्टमर केयर के इस नंबर पर 1800 – 22 – 1911 पर कॉल कर पूंछताछ कर सकते है.

Central Bank Of India से Business Loan लेने के लिए आवश्यक Documents क्या है?

Aadhar Card
Pan Card
Voter Id Card
Bank Account
Income Proof
Latest ITR

अंतिम विचार : उम्मीद है की यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा इस पोस्ट में हमने बताया की Central Bank Se Business Loan Kaise Le अगर आपको इस पोस्ट से जुड़े किसी भी तरह की समस्या हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर पूंछ सकते है.

Leave a Comment