Insta Money App se Loan Kaise Le : नमस्कार मेरा नाम है सुशांत और मैं आप सभी का हमारे वेबसाइट HamaraGrow.Com पर स्वागत करता हूं, इस वेबसाइट पर आपको लोन से जुड़े वो सारी जानकारी मिलेगी जो लोन लेने के लिए आवश्यकता होती है. आज के इस लेख में हम जानेंगे कि Instamoney App Kya Hai और Instamoney App Se Loan Kaise Le यह एप काफी यूनिक है क्योंकि इस ऐप में दिए गए आपके लोन अमाउंट सिर्फ 2 घंटे में आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाते हैं इसका पूरा प्रोसेस ऑनलाइन डिजिटल फॉर्म में होता है यह एक बेहतरीन प्लेटफार्म है लोन लेने के लिए इस एप से आप ₹25000 तक का लोन ले सकते हैं, तो आइए Instamoney personal loan app के बारे में डिटेल से जानते है.
InstaMoney App Detail in Hindi
Interest Rate | 24% – 35.88% |
Tenure | 03 Month – 05 Month |
Loan amount | 5000 – 25,000 |
InstaMoney Processing Fee | 0% – 5% |
Hidden Charge | No |
Instamoney Loan App Kya Hai
यह एक मोबाइल लोन एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से लोन लिया जाता है इस ऐप को अभी तक प्ले स्टोर से 1000000 लोगों ने अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर लिया है, यह मोबाइल एप्लीकेशन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और एनबीएफसी के द्वारा प्रूफ है इसे 4 जून 2018 को गूगल प्ले स्टोर पर लांच किया गया था इंस्टा मनी के अनुसार अभी तक 2500 करोड़ का लोन दे चुका है इंस्टा मनिया भारत के 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश में अपनी सुविधा प्रदान करता है.
InstaMoney Loan App Eligibility
- भारतीय नागरिक होना चाहिए
- वेतन भोगी व्यक्ति होना चाहिए
- 21 से 45 वर्ष के बीच आयु होना चाहिए
InstaMoney App Document
- PAN Card
- Aadhar Card
- Bank Statement
- Income Proof
Insta Money App se Loan Kaise Le
आपने यह जान लिया की Instamoney App Kya Hai अब यह जानते हैं इंस्टा मनी एप से लोन कैसे लें
Step : 1 InstaMoney App से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको InstaMoney के ऑफिशल वेबसाइट या प्ले स्टोर पर InstaMoney सर्च करके या इस लिंक पर क्लिक करके InstaMoney एप डाउनलोड करें
Step : 2 डाउनलोड करने के बाद ओपन करें और उसमें अपना मोबाइल नंबर इंटर करके लॉगिन करें
Step : 3 : उसके बाद लोन आवेदन फॉर्म भरना होगा उसके लिए तो कुछ डॉक्यूमेंट वेरीफाई करवाना होगा जैसे -बैंक अकाउंट, पैन कार्ड, आधार कार्ड आदि
Step : 4 सभी डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करने के बाद आपका दिया अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा
आशा करता हूं कि आप यह समझ लिए हैं कि इंस्टा मनी एप से लोन कैसे ले चलिए अब जानते हैं इंस्टा मनी एप से लोन लेने के क्या फायदे हैं
Benifites of Instamoney Loan App
- घर बैठे लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
- यहां पर आपको बहुत ही कम प्रोसेसिंग फीस देनी होती है जो 0% लेकर 5% तक होती है.
- इस ऐप में किसी भी तरह का hidden charge आपको नहीं पे करना होता है.
- इस एप से आप इंस्टेंट लोन प्राप्त कर सकते हैं.
InstaMoney Loan App Review
Personal Loan App Name | InstaMoney Personal Loan |
Loan Type | Personal Loan |
Download | 1M+ |
Ratting | 3.8 Rting (88,036) |
App Link | Click |
एप्स मैं अगर आपको किसी भी तरह की समस्या या लोन लेने में कैसे भी करके समस्या आ रही है तो आप इंस्टामिनी के कस्टमर केयर को संपर्क कर सकते हैं जिसका नंबर यह है
instamoney एप से लोन लेने के लिए आप instamoney एप डाउनलोड करे और फिर कुछ बेसिक डिटेल फिल करके लों के लिए अप्लाई करे
Nice post.
I’ve been surfing on the web more than 3 hours today, yet I never found any stunning article like yours.