Loan Par Laptop Kaise Le, जैसा की आप सभी जानते है की आज बहूत सारे काम डिजिटली हो चुके है जैसे हमें पैसा जमा करना हो या निकालना हो, कोई फॉर्म अप्लाई करना हो या Fake Loan App के बारे में जानना हो सभी के लिए हमें internet और और एक मोबाइल या लैपटॉप की आवश्यकता होती है. ऐसे में अगर हमारे पास सभी समय पर डिजिटल इन्स्तुमेंट न हो तो उस जानकारी से वंचित रहना पर सकता है.
अगर आप एक Student है और आप Laptop या Computer खरीदना चाहते है, लेकिन आपके पास उचित पैसा नहीं है तो आज में आपको की आप Laptop Loan Kaise Le सकते है इससे पहले आप जान ले की कंप्यूटर लेने से पहले हमें एक लैपटॉप में क्या-क्या देखना चाहिए क्योकि बहूत से स्टूडेंट को पता नहीं होता है की लैपटॉप खरीदने से पहले क्या-क्या देखना चाहिए तो मै आपको बताता हूँ.
आप जब भी कोई कंप्यूटर खरीद रहे हो तो सबसे पहले देखे की वह कौन सी कंपनी की है, उसके बाद आप उसके RAM के बारे में पूछे, फिर HDD के जगह SSD लगाए, और फिर graphics card देखे उसके बाद उस लेपटोप का Prcessor को देखे इन सभी को जानने के बाद आप एक उचित लैपटॉप का चयन कर सकते है. तो दोस्तों चलिए हम अपने Main Topic पर चलते है Computer Loan Kaise Le
Laptop Loan Details in Hindi
ब्याज दर | 12. 99% से 13.99 % ब्याज |
ऋण अवधि | 6 महीने से 24 महीने |
लोन अमाउंट | ₹500000 तक |
प्रोसेसिंग फ्री | 0.50 प्रतिशत |
Mode | Online, Offline |
लैपटॉप लोन क्या है? (What is Laptop Loan in Hindi)
Laptop Loan Kya hai in hindi, Laptop Loan वह ऋण है जिससे कोई भी स्टूडेंट या छोटे व्यापारी लोन ले सकते है. यु कहे तो यह ऐसा ऋण है जिसके माध्यम से कोई भी स्टूडेंट अपने शिक्षा के उद्देश्य को आगे की और ले जाने या कोई छोटे व्यापारी अपने बिज़नस को ग्रो करने के लिए Laptop Loan Yojna से Computer Loan ले सकते हैं. आज हम लोग Amazon, flipkart और भी बहुत सारे ऑनलाइन स्टोर पर Online शोपिंग करते हैं. लेकिन आप amazon, फ्लिपकार्ट से Laptop Loan मासिक किस्तों के आधार पर Debit Card से ले सकते है और ऑनलाइन किसी भी कंपनी के लैपटॉप जैसे Dell, Lenvo, HP, Ashu आदि के लैपटॉप खरीद सकते है.
आप Laptop Loan किसी आस-पास के शोरूम, दुकान से केवल कुछ रुपए डाउन कर क्रेडिट स्कोर अच्छा होने पर हम लोन ले सकते हैं, और आजकल तो कुछ ऐसे भी ऐप है जो लैपटॉप लोन के लिए पैसा देते है और कुछ सरकारीयोजना (Laptop Sarkari Yojna) है जहाँ से आप लैपटॉप ले सकते है.
लैपटॉप लोन कैसे ले – Laptop Loan Kaise Le
Laptop Loan आप दो तरीके से ले सकते हैं ऑफलाइन और ऑफलाइन, Offline Laptop Loan लेने के लिए आपको किसी Mobile Store Visit करना होगा जिसमे लैपटॉप लोन की सुविधा उपलब्ध हो और Online Laptop Loan लेने e-commerce Website का सहारा ले सकते हैं जैसे अमेजॉन, फ्लिपकार्ट Online Laptop लेने पर आपको समय-समय पर अच्छे-अच्छे ऑफर में मिलते रहते हैं इसके अलावा आप अपने अनुसार कभी भी लैपटॉप ले सकते है. Amazon से Best Laptop के बारे में जाने
लैपटॉप लोन लेने के लिए दस्तावेज
ऑनलाइन या Online Laptop Loan लेने के लिए आपके पास महत्वपूर्ण दस्तावेज होने चाहिए जो इस प्रकार है.
- पहचान पत्र – पैन कार्ड, आधार कार्ड
- एड्रेस प्रूफ – पासपोर्ट, रेंट एग्रीमेंट,
- पिछले 06 महीनों का बिल स्टेटमेंट
- व्यापार अस्तित्व प्रमाण – दुकान और पंजीकरण प्रमाण पत्र दस्तावेज रखरखाव बिजली बिल
- कैंसिल चेक
- फोटोग्राफ
- एग्रीमेंट हस्ताक्षर
लैपटॉप लोन लेने के लिए योग्यता
लैपटॉप लोन लेने के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन आपको नियम एवं शर्तों के अनुसार ही लेपटॉप लोन दिया जाएगा अगर आप EMI पर नया लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो नीचे मापदंड इस प्रकार हैं
- आप भारत के नागरिक होने चाहिए
- वेतनभोगी व्यक्तियों की आयु 21वर्ष के बीच होनी चाहिए
- Self employed आवेदकों की आयु 21 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए
- अगर आप जॉब करते हैं तो आपके पास 2 साल का एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट होना चाहिए
- अगर आप एक student है तो आप अपने माता-पिता के डॉक्यूमेंट के आधार पर laptop loan ले सकते है.
अन्य पढ़े –
लैपटॉप लोन इंटरेस्ट रेट (Laptop Loan Interest Rate)
यदि आप स्टूडेंट और लैपटॉप खरीदने के लिए दिन ले रहे हैं तो इसके लिए बैंक और ऑनलाइन वेबसाइट इन लोन की वार्षिक ब्याज दर 12. 99% से 13.99 % ब्याज दर हो सकती है यह ऋण आपको 6 महीने से 24 महीने के लिए दिए जाते हैं आपकी प्रोसेसिंग फी 0.50 प्रतिशत होती है जिसमें आपको अधिकतम ऋण आपको ₹500000 तक की दी जाती है.
ध्यान दें : लैपटॉप लोन लेने से पहले उसके ब्याज दर, ऋण अवधि, लोन अमाउंट, प्रोसेसिंग फ्री, अधिकतम ऋण अवधि के बारे में जरुर जान ले और यह लेख वर्तमान समय में अन्य वेबसाइट से जानकारी ली गई है. लोन लेने से पहले आधारिक वेबसाइट से जरुर चेक करे.
घर बैठे लैपटॉप लोन कैसे लें (loan per laptop kaise le)
आज प्ले स्टोर पैसे बहुत सारे ऐप हैं जो आपको लैपटॉप लोन के लिए पैसा देते हैं आप कुछ ऐसे काट दी जिससे लैपटॉप लोन लेने में आसानी हो सकती है मैं आपको नीचे कुछ फाइनेंस कंपनी के नाम दे रहा हूं जो लैपटॉप लोन के तहत लैपटॉप लोन के लिए पैसा प्रोवाइड करते हैं
- Bajaj Finserv
- Reliance Digital
- Tata capital
- Zest money
- Kisst app
- home credit
- HP store
- Dell Store
- Samsung store
- finance App
- Amazon app
- Flipkart app
- MobiKwik
ऑनलाइन या ऑफलाइन लैपटॉप लोन लेने से पहले ब्याज दर, ऋण अवधि, लोन अमाउंट, प्रोसेसिंग फ्री, अधिकतम ऋण अवधि के बारे में जरुर जान ले
आप किसी भी ऑफलाइन स्टोर से bajaj फिनसर्व कार्ड बना ले आप फिर उस कार्ड से EMI पर लोन ले सकते है.