mPokket Personal Loan Process in Hindi : यदि आप एक स्टूडेंट है और महीने के खत्म होने से पहले देने खर्च खत्म हो जाता है या फिर आपको तुरंत स्कूल फीस भरने, हॉस्टल किराया कहीं, घूमने जाना है या कुछ खरीदना इत्यादि खर्च निपटाने में मुश्किल हो रही है तो यह एप आपको तत्काल नकद प्राप्त करने में सक्षम बनाता है जिससे आप अपनी नकदी की जरूरत को कम कर सकते हैं और अपनी दैनिक गतिविधियों और कामों को पूरा कर सकते हैं.
mPokket Personal Loan की मदद से आप अपने बच्चों की एजुकेशन फीस भर सकते हैं, आप अपने बच्चों के Education Fee भर सकते हैं स्टूडेंट स्टडी मैटेरियल Buy कर सकते हैं अपने कमरे का किराया भर सकते हैं, शॉपिंग कर सकते हैं और अपनी अन्य सभी प्रकार की जरूरतों को पूरा करने के लिए दिन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
इस ऐप को स्टूडेंट के उपयोग के लिए ही बनाया गया है आज के इस पोस्ट में mPokket App से जुड़े पूरी जानकारी के बारे में चर्चा करेंगे इसलिए आप पोस्ट के अंत तक जरूर बने रहे इस पोस्ट में हम जानेंगे कि mPokket Personal Loan App Se Loan Kaise Le, mPokket App से पर्सनल लोन कैसे मिलता है, mPocket app से कितना लोन ले सकते है, मोबाइल से कैसे लोन ली जाती है, एप से लोन लेने से पहले आपको इसके बेसिक डिटेल के बारे में पता होना चाहिए जिसके बारे में हमने नीचे तालिका में बताया हुआ है.
mPokket Loan Detail in Hindi
Loan App Name | mPokket App |
---|---|
Loan Type | Personal Loan and Instant Student Loan |
Age Limit | 18+ |
Loan Amount | Rs 500 to 30,000 |
Interest rates | from 2% to 6% per month |
Tenure | 61 days to 120 days |
Security | RBI and NBFC Approved |
एम पॉकेट एप क्या है? (What is mPokket App in Hindi)
एम पॉकेट एक स्टूडेंट सैलरीड पर्सन इंस्टेंट पर्सनल लोन देने वाला प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से दैनिक जरूरतों के लिए जैसे स्कूल फीस भरने कॉलेज की स्वर्णिम किराया, रिचार्ज, बिल पेमेंट करने इत्यादि कार्यों के लिए पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं पर्सनल लोन प्रदान करने के क्षेत्र में एम पॉकेट एप बहुत ही पॉपुलर ऐप है जो सैलरीड पर्सन एंड स्टूडेंट्स के लिए रुपया 500 से ₹30000 तक का इंसटेंट पर्सनल लोन प्रोवाइड करता है एम पॉकेट आरबीआई और NBFC द्वारा रजिस्टर्ड है.
mPokket App Kya Hai : यह एक विश्वसनीय ऐप है जिससे शॉर्ट टर्म पर्सनल लोन ले सकते है जो 61 से 120 दिनों के tenure पर दिया जाता है जहां आपको आकर्षक ब्याज दर ₹30000 तक का लोन अमाउंट प्रदान करता है, आप व्यक्तिगत ऋण को आसान किस्तों में 61 से 120 दिनों में आधा करके अपने क्रेडिट स्कोर को अच्छा कर सकते हैं और अगर आप इससे समय पर जमा कर देते हैं तो एम पॉकेट एप की तरफ से क्रेडिट लिमिट को भी बढ़ाया जा सकता है.
वर्तमान समय में एम पॉकेट एप के साथ 5 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड है और 2 मिलियन से भी ज्यादा संतुष्ट कस्टमर भारत में मौजूद है इस ऐप को 7 दिसंबर 2016 को गूगल प्ले स्टोर पर एक पॉकेट एनबीएफसी कंपनी द्वारा लांच किया गया था जो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा रजिस्टर्ड है और आरबीआई की गाइडलाइन को फॉलो करती है.
एम पॉकेट से लोन लेने के फायदे (Benifites of mPokket Loan App)
- दोस्तों एम पॉकेट एप का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह स्मार्टफोन ऐप आपको कुछ घंटों या मिनटों में आपको ₹30000 तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन देती है.
- इस लोन एप की लोन चुकाने की अवधि 4 महीनों तक की होती है.
- इस ऐप में पूरा काम ऑनलाइन ही हो जाता है.
- इस ऐप से आप फ्लेक्सीबली पेमेंट का विकल्प भी है जिसकी मदद से आप बड़े ही आसानी से अपने लोन पेमेंट कर सकते हैं.
एम पॉकेट पर्सनल लोन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट (mPokket Loan App Document)
- कॉलेज आईडी कार्ड स्टूडेंट्स का
- लास्ट तीन महीने का बैंक स्टेटमेंट
- सैलरी स्लिप जॉइनिंग लेटर फॉर सैलरीड प्रोफेशनल्स
- आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी कार्ड
- पैन कार्ड
- KYC details
mPokket Loan Fees & Charge
Processing Fee | 34 रूपया से लेकर 203 रूपया तक |
GST Fee | 18% |
APR | 72% के हिसाब से |
Late Fee | लोन राशि पर निर्भर करता है. |
एम पॉकेट से लोन लेने की मापदंड क्या है (mPokket Personal Loan Process in Hindi)
- सर्वप्रथम भारत के नागरिक होने चाहिए
- आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए
- आप स्टूडेंट हैं तो आपके पास Valid Id Card होनी चाहिए
- आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होनी चाहिए
- एक स्मार्टफोन इंटरनेट कनेक्शन के साथ होनी ही चाहिए
- इनकम का Sourse होनी चाहिए चाहे वह स्टूडेंट हो या सैलरीड पर्सन जिसकी मदद से आप लोन रीपेमेंट कर सकते हैं.
- सैलरीड प्रोफेशनल की मासिक तनख्वाह कम से कम ₹9000 होनी चाहिए तभी वे लोन अप्लाई कर सकते हैं.
- एक सेविंग अकाउंट चाहिए जिसमें आप अपना लोन ले सके

एम पॉकेट लोन के प्रकार {Type of mPokket}
- mPokket Student Loan
- एम पॉकेट पर्सनल लोन वेतन योगी व्यक्ति
एम पॉकेट स्टूडेंट लोन {mPokket Student Loan}
दोस्तों यदि आप एक स्टूडेंट है तो अपनी फीस भरने बिल रिचार्ज या फिर पर्सनल जरूरतों को पूरा करने के लिए आप मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से स्टूडेंट लोन प्राप्त कर सकते हैं इस ऐप के माध्यम से लोन लेने के लिए सिर्फ आपके पास कॉलेज आईडी बैंक अकाउंट नंबर, आधार कार्ड, पैन कार्ड होना आवश्यक है एम पॉकेट की मदद ₹30,000 तक का इंस्टेंट लोन ले सकते हैं.
एम पॉकेट पर्सनल लोन वेतन योग्य व्यक्ति के लिए
दोस्तों यदि आप एक सैलरीड पर्सन है और आप का मासिक वेतन ₹9000 से ज्यादा है तो आप एम पॉकेट ऐप की मदद से घर बैठे इंस्टेंट पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं आपको लोन आवेदन Apply करने के लिए पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक स्टेटमेंट आदि होना चाहिए
एम पॉकेट एप से पर्सनल लोन कैसे ले (mPokket Se Loan Kaise Le)
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से mPokket Personal Loan App Download करें
- अब एप्स के डैशबोर्ड से आपको Get Started का ऑप्शन मिलेगा वहां क्लिक करें
- अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और Allow और क्लिक करना है
- अब आपके नंबर पर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा जो अपने आप वेरीफाई हो जाएगा
- अब आपको साइन अप करना है आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट या जीमेल से साइन अप कर सकते हैं
- साइनअप होने के बाद आपको कंटिन्यू पर क्लिक करना है
- और कुछ बेसिक डिटेल फिल करके आप लोन अप्लाई कर सकते है.
अगर आपको लोन लेने में या कोई और समस्या आ रही है तो आप 24/7 मदद ले सकते है जी नंबर है 033-6645-2400
इसमें लोन लेने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर ठीक ठीक होना चाहिए
डिस्क्लेमर : इस पोस्ट में डी गई जानकारी समय- समय पर बदलता रहा है इसलिए लोन अप्लाई करने से पहले mpokket की वेबसाइट पर visit कर उसके चार्ज को अच्छे से समझ ले.
अंतिम विचार : आज के इस पोस्ट में हमने बताया है की आप कैसे mPokket app से पर्सनल लोन ले सकते है अगर आपको किसी भी तरह की समस्या आती है तो आप हमें मेसेज कर सकते है. धन्यवाद