पॉलिटेक्निक क्या है और पॉलिटेक्निक करने के क्या फायदें है

5/5 - (1 vote)

Polytechnic Kya Hai : 10 वी कक्षा पास करने पर के बाद विद्यार्थी के मन में एक सवाल जरुर आता है की 10 वी के बाद क्या करे इंटर करे, आईटीआई करे या पॉलिटेक्निक करे अगर आप पॉलिटेक्निक करने की सोच रहे है तो क्या आप ये बाते जानते है Polytechnic kya hai, पॉलिटेक्निक करने के क्या फायदे है?, पॉलिटेक्निक के कौन-कौन से कोर्स है?, पॉलिटेक्निक करने के बाद क्या करियर स्कोप है अगर आप नहीं जानते है तो कोई बात नहीं आज के इस पोस्ट में हम यही सभी प्रशन के बारे में जानेंगे तो चलिए शुरु करते है इससे पहले आप सभी का स्वागत है हमारे वेबसाइट hamaragrow पर

Cource का नामPolytechnic
Duration3 Years
Branchइलेक्ट्रिकल इंजिनियर ,सिविल इंजिनियर,CSE,EE…
JobsSarkari , Private

पॉलिटेक्निक का अर्थ क्या होता है? (Polytechnic Meaning)

पॉलिटेक्निक दो शब्दों से मिलकर बना है पहला Poly और दूसरा Technic जिसका  अर्थ होता है technical  कामो को करने की इच्छा रखता हो तथा उस काम को पूरा करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दे .

पॉलिटेक्निक क्या है? (Polytechnic Kya Hai)

Polytechnic जिसे Diploma के नाम से भी जाना जाता है यह एक Technical cource  है जिसमें Technical cource  कराए जाते हैं, जैसे कंप्यूटरसे जुडी जानकारी, इलेक्ट्रॉनिक से जुडी जानकारी

यह जूनियर इंजीनियर बनाने का एक तरीका है Polytechnic मतलब Engineering in Diploma होता है जिसे 10वीं और12वीं के बाद कर सकते हैं जिसके अंदर अलग-अलग कौर्स कराए जाते हैं और जूनियर इंजीनियर के पद पर नियुक्त करके नौकरी दी जाती है Polytechnic तीन साल का कोर्स होता है जिसे 6 सेमेस्टर में बाँटा गया है, जिसमें एक सेमेस्टर 6 महीना का होता है इस कौर्स को करने के बाद आप गवर्नमेंट और प्राइवेट दोनों सेक्टर में जॉब कर सकते हैं.और एक आकर्षक सैलरी पा सकते है.

पॉलिटेक्निक एक ऐसी संस्था है जहाँ पढ़कर विद्यार्थी पढकर इंजिनियर बनते है जो की एक लोकप्रिय कोर्स है इस कोर्स को करने के बाद बड़ी आसानी से बी टेक में एडमिशन ले सकते है.

पॉलिटेक्निक कैसे करें (Polytechnic Kaise Kare)

Polytechnic कॉलेज में एडमिशनलेने के लिए आपको पहले से ही तैयार रहना होगा क्योकि आपकी जानकारी के लिए बता दू की आपका जैसे ही 10 वी या 12 वी एग्जाम खत्म होगा वैसे ही polytechnic का फॉर्म निकल जाता है और बहूत से विद्यार्थी इसी कारण से तैयारी नहीं कर पाते है और इसीलिए कुछ विद्यार्थी पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम qalify नहीं कर पाते है और कुछ कुछ पास हो जाते है तो अच्छा रेंक नहीं बना पाते है जिससे विधार्थी को मन चाहा ब्रांच और कॉलेज नहीं मिल पाता है इसीलिए अगर आप पॉलिटेक्निक करना चाहते है तो पहले से ही तैयार रहना होगा 

पॉलिटेक्निक में एडमिशन लेने के लिए आपको एक टेस्ट देना होगा जिसे CET(Comman Entrance test ) कहते हैं इस टेस्ट में अच्छा रैंक लाने पर आप अपनी पसंदीदा कोर्स को लेकर आगे की पढ़ाई करने का मौका दिया जाता है एंट्रेंस एग्जाम की तैयरी करने के लिए आप या तो कोई कोचिंग या आप घर पर Polytechnic Previous Year Question खरीदकर उसे पढ़ सकते है आप 10 साल पीछे पूछे गए प्रशन को पूरा अच्छे से देख ले

पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रकार (Types of Polytechnic)

पॉलिटेक्निक के अंतर्गत तीन तरह के कॉलेज आते हैं

  1. प्राइवेट कॉलेज
  2.  सरकारी कॉलेज
  3.  महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज

प्राइवेट कॉलेज की तुलना में सरकारी कॉलेज की फीस काफी कम होती है इस कोर्स को करने वाले विद्यार्थी को NSP (National SchollerShip Portal)के द्वारा छात्रवृत्ति मिलने की संभावना अधिक होती है और प्राइवेट कॉलेज की तुलना में सरकारी कॉलेज बहुत ज्यादा फीस चार्ज करते हैं और छात्रवृत्ति की मिलने की संभावना बहुत कम होती है और महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के अंतर्गत सिर्फ महिला अभ्यर्थी ही प्रवेश कर सकती है.

Polytechnic Course Detail 2022

  • Polytechnic जिसे Diploma भी कहा जाता है
  • यह कौर्स 3 साल का होता है जिसमे एक साल में 2 सेमेस्टर होते है
  • Polytechnic के अंतर्गत बहूत सारे ब्रांच आते है जैसे इलेक्ट्रिकल इंजिनियर ,सिविल इंजिनियर
  • Polytechnic करने के बाद आप जूनियर इंजिनियर कहलाते है
  • इस  कौर्स को करने के बाद आप जूनियर के पद पर जॉब कर सकते है
  • Polytechnic करने के बाद आप सरकारी और प्राइवेट दोनों जॉब कर सकते है

पॉलिटेक्निक करने के फायदे

  • पॉलिटेक्निक करने के बाद आप technical student बन जाते है .
  • आपके पास एक तकनीकी प्रमाणपत्र होता है
  • आपको जॉब untechnical की तुलना में जल्दी मिल जाएगा
  • पॉलिटेक्निक करने के साथ इंटरमिडिएट की भी मान्यता प्राप्त होती है.
  • पॉलिटेक्निक आपको सफल करियर बनाने की क्षमता प्रदान करती है
  • पॉलिटेक्निक करने के बाद बी टेक में आपका एडमिशन सेकंड इयर में हो जाता है
  • तत्काल नौकरी आपको पॉलिटेक्निक के आधार पर मिलेगा
  • पॉलिटेक्निक आपको नई-नई स्किल से परिचय कर वाती है

Leave a Comment