Rupee Redee App Se Loan Kaise Le

Rate this post

Rupee redee App Kya Hai, रूपी रेडी लोन एप से लोन कैसे लें, Eligibility criteria of rupee redee app,Eligibility of Rupee Redee App, Features of Rupee Redee App

Rupee Redee App Se Loan Kaise Le: वर्तमान समय में हर किसी को पैसों की जरूरत होती है चाहे आप एक स्टूडेंट हो या फिर एक सैलेरी पर्सन,सेल्फ एंप्लॉयड या फिर Businessman क्यों ना हो हर किसी को कभी ना कभी पैसों की जरूरत अवश्य पड़ती है कई बार कुछ फाइनेंसियल समस्या आ जाने के कारण हम बहुत ज्यादा निराश हो जाते हैं क्योंकि अभी हमें पैसे उधार नहीं मिल पाते यदि हम अपने रिश्तेदारों से पैसे मांगते हैं तो वह बिल्कुल साफ मना कर देते हैं.

Rupee Redee App एक ऑनलाइन इंस्टेंट लोन प्लेटफॉर्म है जो कि रुपया 2000 से ₹25000 तक का ऑनलाइन लोन देते हैं वह भी 62 से 120 महीनों के लिए आप इस ऐप में ऑनलाइन आवेदन आधार कार्ड के जरिए भी कर सकते हैं यह एक प्रकार की Personal Loan App है, इसके जरिए आप घर बैठे आसानी से लोन ले सकते हैं

Rupee Redee App Kya Hai

यह एक प्रकार की ऑनलाइन एप्लीकेशन है रूपी रेड्डी यह आरबीआई के साथ पंजीकृत है और यह पहले 100% डिजिटल एनबीएफसी में से एक है यह कंपनी आरबीआई के नियमों के अंतर्गत काम करती है इस लोन एप को Rupee Redee के द्वारा ही संभाला जाता है यह कंपनी ₹2000 से ₹25000 तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन प्रदान करती है इस ऐप से लोन मिलना काफी आसान है साथ ही लोगों ने इस ऐप को बहुत पसंद भी किया है.

Read More : इस एप से मिलेगा 15 लाख तक का लोन घर बैठे

Eligibility criteria of rupee redee app

  • लेने के लिए आवेदक की उम्र 18 से 65 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए
  • आप या तो सैलरीड या फिर सेल्फ एंप्लॉयड होने चाहिए
  • आपका इनकम सोर्स 15000 या उससे अधिक होना चाहिए
  • आपका अपना बैंक अकाउंट होना चाहिए
  • आपके पास इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा होनी चाहिए
  • आपके पास आधार कार्ड या पैन कार्ड होना चाहिए

Rupee Redee App Detail in Hindi

App NameRupee Redee App
Article NameRupee Redee App Se Loan Kaise Le
Loan AmountRe. 5000 – 25,000
Rate of Interest36% – 48%
Processing FeeUp to 5%
Tenure7 Days – 3 month
Age18 – 65 Years
Minimum SalayRs. 15000 Monthly

Documents required for rupee redee loan app

  • ऐड्रेस प्रूफ
  • PAN card
  • आधार कार्ड
  • प्रोफेशनल सेल्फी
  • बैंक के अकाउंट
  • आईडी प्रूफ पासपोर्ट

रूपी रेडी ऐप से लोन लेने हेतु योग्यता (Eligibility of Rupee Redee App)

  • एक वेद पैन कार्ड के साथ एक भारतीय नागरिक होना चाहिए
  • लोन हेतु उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
  • न्यूनतम मासिक आय ₹15000 या उससे अधिक होनी चाहिए
  • आवेदक की मासी का है उसके बैंक में प्राप्त होनी चाहिए

रूपी रेडी लोन एप से लोन कैसे लें {Rupee Redee App Se Loan Kaise Le}

आइए जानते हैं कि कैसे आप रूपी रीडी ऐप से पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसके लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा

  • गूगल प्ले स्टोर से रूपीरेडी ऐप को इंस्टॉल करें
  • अब ऐप को ओपन करें और जो परमिशन मांगी जाती है उन्हें एलाऊ करें
  • इसके बाद अपना मोबाइल नंबर एंटर करें
  • अब ओटीपी की सहायता से अकाउंट को वेरीफाई करें
  • इसके बाद अपने अनुसार लोन राशि को चुने
  • इसके बाद अपनी पर्सनल इनफॉरमेशन जैसे ईमेल आईडी मोबाइल नंबर डेट ऑफ बर्थ इत्यादि जानकारी को सबमिट करें
  • अब अपना केवाईसी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड नंबर को एंटर करें
  • इसके बाद आप के आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आता है उससे आपको वेरीफाई करना होगा
  • अब आपकी आधार कार्ड की डिटेल को वेरीफाई किया जाता है
  • आप अपनी बैंक डिटेल भरे जैसे अकाउंट नंबर आईएफएससी कोड
  • इसके बाद आप एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दीजिए

रूपीरेडी लोन फीचर्स (Features of Rupee Redee App)

रूपीरेडी एप से इसलिए लोन लेना चाहिए जिसके बारे में नीचे बताया गया है

  • यह तेज सुरक्षित इंस्टेंट लोन प्रोवाइड  करता है
  • यह 100% डिजिटल बिना किसी पेपर वर्क के लोन दे देता है
  • लोन लेने के लिए कोई गारंटी या सम पारस्परिक की आवश्यकता नहीं है
  • बैंक के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है
  • ऐप के माध्यम से योग्यता चेक कर सकते हैं
क्या मैं बिना पैन कार्ड के इस लोन को ले सकता हूं

रूपीरेडी एप से पर्सनल लोन लेने के लिए आप को एड्रेस प्रूफ इनकम प्रूफ के लिए पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ती है यदि आपके पास पैन कार्ड मौजूद नहीं है तब यह लोन आपको नहीं मिल पाएगा

क्या रूपीरेडी ऐप एक सुरक्षित मोबाइल ऐप है

या एक सुरक्षित मोबाइल एप्लीकेशन है जिसके वर्तमान समय में एक लाख से ज्यादा गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड है यह मोबाइल एप्लीकेशन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा रजिस्टर्ड की गई है यह मोबाइल एप्लीकेशन पूरी तरीके से सुरक्षित है जो आप के डाटा को किसी के साथ शेयर नहीं करता है

Leave a Comment