Upwards App Se Loan Kaise Le : इस एप से मिलेगा तीन लाख का लोन

4/5 - (2 votes)

Upwards Personal Loan Kaise Le : आज हमारी जरूरते इतनी बढ़ चुकी है की हमारे सैलरी से हमारी इच्छा की पूर्ति नहीं हो पाती है जिसके कारण हम लोन लेने की सोचते है परन्तु बैंक से लोन लेना नहीं चाहते है क्योकि बैंक की कागज कारवाही में बहूत ज्यादा समय लगता है और बार-बार बैंक का चक्कर लगाना परता है. तो आज में आपके लिए एक ऐसा एप्लीकेशन लाया हूँ जिससे आप घर बैठे बहूत ही कम समय में तीन लाख तक का लोन ले सकते है.

इस एप का नाम है Upwards Personal Loan App इस एप से आप 15,000 से 3 लाख का लोन कुछ ही समय में ले सकते है Upwards App से आप बहूत तरीके के लोन ले सकते है जैसे Family Function, Debt Consolidation, Home Renovation, Medical Emergency, Travel, Education Fee आदि तो चलिए जानते है इस Upwards Personal Loan App Kya Hai और Upwards Personal Loan App Se Loan Kaise Paye.

Upward Personal Loan App Kya Hai

अपवर्ड पर्सनल लोन एप एक Instant Personal Loan App है जो भारत में 500 करोड़ से अधिक रुपया का लोन दे चुका है यह एप्लीकेशन पूरे भारत में 50 से अधिक शहरों में इंस्टेंट लोन प्राप्त करता है इस ऐप के माध्यम से आप 15000 से ₹300000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं.

Upwards App Kya Hai
Upwards App Kya Hai

What is Upwards App in Hindi : इस ऐप से लोन लेना बेहद आसान है इसकी पूरी प्रक्रिया 100% पेपर लेस है इस ऐप से आप कुछ ही मिनटों में लोन ले सकते हैं यह आपको एंड्रॉयड और आईओएस दोनों डिवाइस में देखने को मिलेगा इसका साइज एंड्राइड में 15 MB है जिसे अभी तक 1 मिलियन से ज्यादा लोगों ने Upwards Loan App Download कर लिया है.

Upwards को 22 मार्च 2017 में “Upwards Private Limited Company” कंपनी द्वारा लांच किया गया था या Upwards Loan App आरबीआई और एनबीआईसी के द्वारा अप्रूव है इस कंपनी की शुरुआत फाइनेंस फील्ड में काफी अच्छी नॉलेज रखने वाले व्यक्ति अभिषेक कुमार ने शुरू किया है इसका मुख्यालय महाराष्ट्र मुंबई में स्थित है और इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल 8000 पिन कोड में किया जा रहा है और इस कंपनी का नेटवर्क दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहा है.

Upwards Loan Eligibility

अपवर्ड पर्सनल लोन एप से लोन लेने के लिए  आपका उम्र 21 वर्ष से 55 वर्ष के बीच होना चाहिए इसके अलावा आपकी मासिक सैलरी कम से कम 20,000 होनी चाहिए और साथ ही साथ आपके पास आपके जॉब का 2 साल का अनुभव होना चाहिए और आपके पास महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट जैसे

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • एड्रेस प्रूफ या बिजली बिल या टेलीफोन बिल आदि
  • इनकम प्रूफ के रूप में आपकी सैलरी स्लिप या 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट

अपवर्ड एप से लोन कैसे लें (Upwards App Se Loan Kaise Paye)

आपने पीछे जाना अपवर्ड एप क्या है? और अपवर्ड ऐप में लोन लेने के लिए क्या एलिजिबिलिटी है अब हम जानते हैं कि आप अपवर्ड एप से लोन कैसे लें, लोन लेने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें और लोन प्राप्त करें

Step 1 : सबसे पहले आपको अपवर्ड ऐप की ऑफिशियल वेबसाइट या प्ले स्टोर या आप इस लिंक पर क्लिक करके अप Upwards App Download करना होगा

Step 2 : उसके बाद अपना Gmail या फिर Facebook Account से लॉगिन करें अपवर्ड एप

Step 3 : उसके बाद अब अपवर्ड एप में कुछ Permission Allow करना होगा जैसे लोकेशन, मैसेज आदि

Step 4 : अब आपको अपना मोबाइल नंबर इंटर करने को कहा जाएगा, अपना मोबाइल नंबर इंटर करके Continue Button  पर क्लिक करें

Step 5 : इसके बाद आपसे कुछ बेसिक जानकारी पूछा जाएगा जैसे कि

  • कंपनी का नाम
  • मासिक कमाई
  • सैलरी कैसे मिलती है
  • कार्य का अनुभव और
  • केवाईसी के लिए पैन कार्ड, आधार कार्ड
  • अपना नाम
  • Gender
  • लोन के लिए कारण
  • Current Address

यह सभी जानकारी आपको भरनी होगी उसके बाद आपको बताया जाएगा कि आपको कितना लोन मिल सकता है.

Step 6 : उसके बाद आपको अपनी एक सेल्फी अपलोड करनी होगी

Step 7 :  फिर KYC करना होगा KYC करने के लिए आपके पास पैन कार्ड आधार कार्ड और बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए

 इन सभी प्रोसेस को पूरा करने के बाद आपको Upwards App Team की ओर से 24 से 48 घंटे के अंदर सूचित कर दिया जाएगा कि  आपको लोन मिल पाएगा या नहीं अगर मिलेगा तो आपके बैंक में दिए गए अमाउंट ट्रान्सफर कर दिया जायेगा

Read More..

👉 mPokket App से लोन कैसे ले

🤑 Rupee App से लोन कैसे ले

अपवर्ड ऐप में कितना लोन मिलेगा 

अप अपवर्डऐप से आप 15000 से लेकर तीन लाख तक का लोन आसानी से मिल जाएगा

अपवर्ड ऐप में कितने समय के लिए लोन मिलेगा

अपवर्डऐप से लोन लेने पर आपको कम से कम 6 महीने से और अधिकतम 2 वर्ष की रीपेमेंट पीरियड मिल जाती है.

 Upwards Customer Care Number

अपवर्डऐप में कोई भी परेशानी के लिए आप अपवर्डऐप के Support Tram से Contact कर सकते हैं
Whatsap Number : 7039102888
Email Id : help@go-upwards.com

अंतिम विचार : आशा करता हूँ की आज का यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा आज के इस पोस्ट में हमने Upwards Loan App के बारे में चर्चा किया है इसमें हमने बताया है की Upwards App Kya Hai, Upwards App Se Loan Kaise Le, Upwards App Loan Eligibilty आदि

अगर आपको इस पोस्ट जे जुड़े किसी भी तरह की समय आ रही है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है धन्यवाद !

Leave a Comment